सोसायटी की बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, एसडीएम ने रुकवाया निर्माण कार्य

2/21/2023 7:00:03 PM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : जिले के सर्कुलर रोड स्थित दीवान टेकचंद क्लब सोसायटी की करोड़ों रुपये की कीमती जमीन को खुर्दबुर्द करने का मामला एक बार फिर गर्माने लगा है। जिसपर कुछ दबंग भूमाफियाओं ने गिद्ध वाली पैनी नजरें गड़ाई हुई हैं। यहां हो रहे अवैध निर्माण कार्य को कुछ समय पहले कोर्ट के आदेश पर रुकवा दिया गया था लेकिन दो दिन सरकारी छुट्टी होने का भूमाफियाओं ने लाभ उठाया और मात्र एक ही दिन में वहां लंबी दीवार बनाकर निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया। सामाजिक कार्यकर्ता केशव चौधरी ने इसकी शिकायत एसडीएम होशियार सिंह से की। जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने उसी वक्त उसका निर्माण कार्य रुकवा दिया। आज जिला उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने प्रशासनिक अमले के साथ मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि जमीन के मालिकाना हक के सभी दस्तावेजों की जांच के बाद दोषियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि दशकों पूर्व रेवाड़ी की जानीमानी शख्सियत लाला मखनलाल और परजन कुमार रेवाड़ी में एक बड़े भूखण्ड के मालिक थे। उन्होंने अपनी जमीन का अधिकांश हिस्सा गरीबों, असहायों और सामाजिक संस्थाओं को दान स्वरूप दे दिया था। इसी कड़ी में परजन कुमार ने रेवाड़ी के सर्कुलर रोड स्थित इस जमीन का कुछ हिस्सा एक सोसायटी को दान में दिया था। सोसायटी द्वारा इस जमीन पर दीवान टेकचंद क्लब बनाया गया। जहां शादी-विवाह जैसे सामाजिक कार्य हुआ करते थे। लेकिन वक्त के साथ लाला मखनलाल और परजन दोनों दुनिया को अलविदा कह गए। उनके देहांत के बाद वर्ष 2009 में रेवाड़ी के तत्कालीन जिला उपायुक्त टीएल सत्य प्रकाश ने जांच के बाद एक पत्र जारी कर बताया कि अब इस जमीन को कोई खरीद या बेच नहीं सकता। लेकिन इस जमीन को फर्जी तरीके से असली जमीन के मालिकों के अपनो ने ही दान दे दिया था। इस जमीन के टुकड़े को खुर्दबुर्द करने के उद्देश्य से कुछ भूमाफियाओं को बेच डाली। जिसपर अब सोसायटी का नहीं बल्कि भूमाफियाओं का अवैध कब्जा है। जिसपर वह अवैध निर्माण कर करोड़ों के मालिक बनना चाहते हैं। लेकिन अब इन भूमाफियों की मंशा पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है और पूरा पटाक्षेप जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)        

Content Writer

Gourav Chouhan