Accident : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, मौके पर ही तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 11:57 AM (IST)

नारनौल: नारनौल के नांगल चौधरी में सोमवार शाम पनियाला मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। राजस्थान पुलिस ने मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोटपूतली के मोहल्ला रामनगर निवासी मृतक 31 वर्षीय सुनील कुमार के चचेरे भाई ने बताया कि सुनील ने जयपुर से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। इसके बाद दो साल उसने एक निजी कंपनी में काम किया था, लेकिन वह अपना खुद का काम करना चाहता था, इसके बाद उसने नौकरी छोड़ कर कोटपूतली में अपनी एक दुकान कर ली। इसी सिलसिले में वह अपने क्लाइंट से मिलने के लिए नांगल चौधरी सहित अन्य जगहों पर आता जाता रहता था।

सोमवार को करीब 12 बजे वह अपनी बाइक से नांगल चौधरी आया था। यहां पर शाम को अपना काम निपटा लेने के बाद वह वापस अपने घर की ओर आ रहा था। जहां रास्ते में करीब 6 बजे पनियाला मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन के चालक ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static