सोहना सिविल अस्पताल की हालत खस्ता, 73 सृजित पदों में 55 पद खाली

12/17/2019 11:20:09 AM

गुडग़ांव (संजय) : जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को अपग्रेट कर मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के संबंधी वादे आज भी अधूरे दिखाई पड़ रहे है। इसका खुलासा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी से हुआ है। जिसमें बताया गया है कि सोहना के सिविल अस्पताल में कुल विभाग की ओर से कुल 73 पद सृजित किए गए है। जिसमें आज भी 55 पद खाली है जबकि सिर्फ 19 पदों पर विभाग ने भर्ती की है।

ज्ञात हो कि जिले के आरटीआई एक्टिविस्ट मोहित खटाना ने 18 अक्तूबर 2019 को आरटीआई संख्या 2019/1398 के तहत स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मांगी थी। जिसमें अस्पताल के कुल सृजित पदों की संख्या, पदों पर भर्ती किए गए कर्मचारी व अधिकारी के अलावा खाली पड़े पदों की भी जानकारी विभाग से मांगी थी। पूछे गए सभी 10 सवालों में से विभाग द्वारा 9 पदों को शाखा से संबंधित नहीं होने की बात कहकर सवालों का जबाव देने से इनकार कर दिया।

जबकि एक सवाल का जबाव विभाग की ओर से दिया गया। जिसमें सोहना अस्पताल के मौजूदा अधिकारी व कर्मचारियों से संबंधित जवाब आवेदक को दिए। जिसमें बताया गया विभाग द्वारा अस्पताल में कुल 73 पद सृजित किए गए है। जिसमें आज भी 55 पद खाली है जबकि सिर्फ 19 पदों पर विभाग ने भर्ती की है। खाली पदों पर सीनियर मैडिकल अधिकारी के 2 पद है जिसमें एक पद खाली है।

मैडिकल अधिकारी में 11 पद एक भर्ती 10 खाली, डेंटल सर्जन 1, नर्सिंग सिस्टर 2, स्टाफ नर्स 17 में से 7 पर भर्ती 10 खाली। पीएचएन 1 भर्ती 1 खाली, फर्मासिस्ट के 3 पदों पर 1 भर्ती 2 खाली है। इसके अलावा डेंटल असिस्टेंट के 1 पद सृजित है तो अभी भी खाली है। डेंटल हाईजिनिस्ट 1 पद सृजित जो खाली है। इसके अलावा स्वीपर, ड्रेसर, वार्ड सर्वेंट, कुक, धोबी चौकीदार आदि के 15 पद सृजित है जिसमें 4 की भर्ती 11 पद आज भी खाली पड़े है। 

Isha