सोहना नगर परिषद ने ध्वस्त किए 11 फार्म हाउस, अवैध रूप से बनाएं गए थे मकान

7/29/2021 5:03:30 PM

सोहना(सतीश): एनजीटी के आदेश के बाद सोहना नगर परिषद ने अरावली पहाड़ी पर बने अवैध फार्म हाउसों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 फार्म हाउसों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया । इससे पहले नगर परिषद में करीब 46 फार्म हाउसों को तोड़ने का नोटिस दिया था जिसमें से करीब 38 फार्म हाउसों को अब तक तोड़ा गया है । परिषद के अधिकारियों का कहना है यह फार्म हाउस मालिक अरावली श्रंखला के अंदर एनजीटी के आदेशों को दरकिनार करके अवैध रूप से फार्म हाउस का निर्माण किया हुआ है। एनजीटी के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है जल्दी जो फार्म हाउस बचे हुए हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। 



बता दें की सोहना नगर परिषद के अधीन आने वाली अरावली श्रंखला में करीब 330 फार्म हाउस अवैध रूप से निर्माण किए हुए है जिनको जल्द ही सोहना नगर परिषद नोटिस देगी। सोहना नगर परिषद ने भारी पुलिस बल के साथ तीन जेसीबी की मदद से अरावली श्रंखला पर बने 11 फार्म हाउस पर पिला पंजा चला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया। हालांकि परिषद प्रशासन द्वारा की गई तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान फार्म हाउस मालिको में पूरी तरह से हड़कंप मचा रहा लेकिन किसी ने विरोध नही जताया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha