Haryana: सोहना से ढाई साल की मासूम किडनैप, 48 घंटे में पुलिस ने फरीदाबाद से किया बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:16 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार) : सोहना के भीम बाग में काम करने वाले व्यक्ति की ढाई साल की मासूम बच्ची को अज्ञात ने 6 अक्टूबर की रात को किडनैप कर लिया था। उस समय मासूम का पिता बारिश के डर पार्क में घास काटने वाली मशीन को अंदर रखने के लिए गया था। बच्ची मां के पास सो रहा थी तब उसको कोई किडनैप कर ले गया था।
जब माता-पिता को उनकी बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना भीम बाग वाटिका के मालिक को दी। इसके बाद मामले की सूचना सोहना सिटी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद 3 टीमों को गठन किया और सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपी तक पहुंची। बच्ची को फरीदाबाद जिला के आलमपुर गांव से बरामद करने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर माता-पिता के हवाले कर दिया है। बच्ची के पिता ने भीम बाग वाटिका के मालिक व सोहना सिटी थाना पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
अज्ञात किडनैपर की तलाश शुरूः थाना प्रभारी
मामले के लेकर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अज्ञात किडनैपर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है। देखना अब यह है कि पुलिस आरोपी के गिरेबान तक कब तक पहुंच पाती है।