मिट्टी खुदाई के दौरान खेत में मिला वर्षों पुराना कंकाल, मचा हड़कंप

2/28/2017 2:20:55 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज):रोहतक जिले गांव समचाना में खेत में मिट्टी खुदाई के दौरान वर्षो पुराना एक कंकाल मिला है। दरअसल खेत में मिट्टी खुदाई का काम चल रहा था। इस दौरान मजदूरों ने देखा कि कुछ बर्तन व एक कंकाल पड़ा हुआ है। मामले का पता चलने पर वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने सेवानिवृत इतिहास के प्रो. अमर सिंह को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर रिसर्च टीम मौके पर पहुंची और बारीकी से निरीक्षण किया। प्रो. का मानना है कि यह उत्तर कालिन हडप्पा संस्कृति के दौरान का कंकाल है। इससे उस दौरान की मान्यताओं और रहन-सहन के बारे में पता चलता है। उनका कहना है कि इससे पहले भी कई बार हड्डियां और बर्तन यहां से मिल चुके हैं। 

खेत के मालिक नीरज व खुदाई मशीन चालने वाले सनील ने बताया कि काफी दिनों से यहा खुदाई चल रही है और कई बार हड्डियां और मिट्टी के बर्तन यहां पर निकलते रहते हैं और अब तो यह पूरा कंकाल निकला है। जिसकी सुचना उन्होंने प्रो. अमर सिंह को दी और उन्होंने जांच की है। अमर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह पता चलता है कि कंकाल वर्षो पुराना है और वहां मिले बर्तनों के टुकड़े संकेत दे रहे है कि यह हडप्पा संस्कृति काल के हो सकते है। टीम ने कंकाल के कुछ अवशेष भी एकत्रित किए है और उनकी जांच कर रही है। प्रो. अमर सिंह कहना है कि जिस तरह के अवशेष मिले हैं उससे यह लगता है कि शायद उस समय पुनर्जन्म जैसी धारणाएं रही होंगी। क्योंकि कंकाल के पास जो सामान रखा है। वह जीवन में प्रयोग होने वाली चीजें हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि गले पर मनके और कुछ चुड़ियों के अवशेष व कंकाल देखने से शायद यह किसी महिला का कंकाल हो सकता है।