आतंकी मुठभेड़ में हवलदार सोमबीर कादयान शहीद, कल गांव में पहुंचेगा पार्थिव शरीर (VIDEO)

2/25/2019 4:35:23 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी के लोहारू हलके का मिट्ठी गांव निवासी हवलदार सोमबीर कादयान बीती रात कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गया। दो बेटियों व एक बेटे के पिता शहीद सोमबीर का कल पूरे राज्यकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं पूरा गांव अपने लाल की शहादत पर गर्व कर रहा है।



बता दें कि देर रात को दक्षिण कश्मीर के तूरीगाम कुलगाम में सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेङ में सुरक्षाकर्मियों व राज्य पुलिस ने आतंकियों से कड़ा से मुकाबला करते हुए तीन आतंकियों को डेर कर दिया। वहीं इस मुठभेङ में जम्मू पुलिस के एक डीएसपी व हरियाणा के सोमबीर कादयान शहीद हो गए।



लोहारू हल्के के गांव मिट्ठी में शेरसिंह कादयान व राजेन्द्री देवी के घर 4 फरवरी 1982 को पैदा हुए सोमबीर कादयान 18 साल की उम्र में 20 जनवरी को 8 जाट यूनिट में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। फिलहाल वो दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला के तुरीगाम इलाके में तैनात थे। सोमबीर कादयान दो लड़कियों व एक लड़के के पिता थे। उनकी बड़ी बेटी प्रिया 8वीं कक्षा में, स्नेहा 7वीं कक्षा में लड़का रोहित 5वीं कक्षा में पढ़ता है।



सोमबीर कादयान के शहीद होने की खबर परिवार वालों और फिर गांव वालों की लगी तो सभी दुखी हो गए। लेकिन साथ ही देश सेवा के लिए अपनी जान देने पर सभी ने सोमबीर की शहादत पर गर्व किया। शहीद सोमबीर के भाई संजीव, चचेरे भाई मांगेराम तथा सरपंच रोहताश ने बताया कि पूरे गांव सोमबीर की शहादत पर गर्व है। चचेरे भाई ने प्रशासन से शहीद के परिवार की मद्द करने तथा उनकी याद में गांव में स्टेडियम व पार्क बनवाने की मांग की है।

 

Deepak Paul