कहीं जिंदगी पर भारी न पड़ जाए जरा सी लापरवाही, लोग लॉकडाउन का पालन करना भूले

4/29/2020 12:13:13 PM

चरखी दादरी : शहर में पिछले दो तीन दिन से लोग सड़कों पर काफी संख्या में दिखने लगे हैं। इतना ही नहीं कुछ दुकानें तो ऐसी भी खुलने लगी हैं जिनको खोलने की इजाजत तक नहीं है। इनमें कोल्ड ड्रिंक्स से लेकर खाने पीने की दुकानें भी शामिल हैं। जिले वासियों की यह जरा सी लापरवाही कहीं हमें संकट में ना डाल दे। इस पर जनता व प्रशासन को और सख्त होने की जरूरत है। सोमवार और मंगलवार को शहर के रेलवे रोड पर अधिकतर दुकानें खुलने लगी हैं।

कोल्ड ड्रिंक्स की थोक की दुकानें भी खुली
किरयाणा के थोक के दुकानों के अलावा वो दुकानें भी खुली मिली, जोकि जरूरत के सामान में नहीं गिनी जाती। इनमें खाने-पीने की चीजों के अलावा कोल्ड ड्रिंक्स की दुकानें भी खुली मिली। इन कोल्ड ड्रिंक्स की दुकानों से ग्रामीण दुकानों के अलावा शहरी लोग भी खरीदते नजर आए। पिकअप डाला में भरकर इन्हें गांवों में भेजा जा रहा था। इसके अलावा कई दुकानें जो कि एक ही लाइन में थी वे सभी खुली हुई मिली। जबकि बाजार को खोलने की अभी तक कोई इजाजत जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है। इन दुकानों के खुलने से एकाएक सड़कों पर भीड़ बढ़ने लगी हैं जबकि अभी भी लॉक डाउन चल रहा है। ये जरा सी लापरवाही कहीं शहरवासियों और जिलेवासियों को मुसीबत में ना डाल दें। इस पर गौर करने वाली बात है।
 

 

Edited By

Manisha rana