Haryana: मां की मौत का इंसाफ लेने धरने पर बैठा बेटा, जानिए क्या है पूरा
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 05:28 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_09_088765182death1.jpg)
कुरुक्षेत्र: सड़क हादसे में मां की मौत हो जाने के बाद एक माह तक भी न्याय नहीं मिला तो बेटा बुधवार को बस अड्डा परिसर में धरने पर बैठ गया और कड़ा रोष जाहिर किया। प्रदर्शन कर रहे युवक की मां बस अड्डे पर ही हादसे का शिकार हुई थी।
धरना व प्रदर्शन कर रहे मृतक के बेटे पंकज ने बताया कि गत 12 जनवरी को वह अपनी मां को लेकर कहीं जा रहा था। जब वह बस स्टैंड पर पहुंचा तो रोडवेज़ की बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मां बुरी तरह से घायल हो गई थी। पीजीआई में इलाज के दौरान उसकी मां की टांग भी काटी गई लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा उन पर अनावश्यक दबाव डाला।
विज्ञापन
उसने बताया कि उसे इंसाफ नहीं मिला, जिस कारण उन्हें प्रदर्शन कर रहा है। इस बारे में जानने पर थाना अध्यक्ष जानपाल सिंह का कहना है कि इस मामले में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी मामला न्यायालय में विचाराधीन है।