Sonali Phogat: बेटी के सिर बंधी पगड़ी, मां सोनाली की विरासत संभालेगी यशोधरा

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 11:17 AM (IST)

डेस्क : भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पर गुरुवार को उनकी तेरहवीं की रस्म पगड़ी क्रिया की गई। इस दौरान यशोधरा के ताऊ कुलदीप फोगाट व स्वामी जसमेर सिंह ने बेटी के सिर पर विरासत की पगड़ी बांधी।

PunjabKesari
 

बताया जा रहा है कि फोगाट की विरासत अब उनकी बेटी यशोधरा फोगाट संभालेगी। इस दौरान यशोधरा फोगाट को पगड़ी पहनाकर उसे मां की विरासत सौंपी गई। यशोधरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीबीआई जांच की मांग फिर दोहराई और उसने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर परिवार के साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से फिर मिलेंगे।

PunjabKesari


करोड़ों की संपत्ति की इकलौती वारिस है यशोधरा 



सोनाली के नाम हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे पर सवा 6 एकड़ जमीन के अलावा कई और प्रॉपर्टी भी हैं। 2019 में आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते समय दिए गए एफिडेविट के अनुसार सोनाली के पास हिसार के संतनगर में कोठी और नोएडा व गुरुग्राम में एक-एक फ्लैट है। एफिडेविट में उनके पास 50 तोले से ज्यादा गोल्ड होने की बात भी दर्ज है जिसकी कीमत इस समय 25 लाख रुपए से अधिक बनती है। सोनाली की इस सारी संपत्ति की मालिक अब उनकी इकलौती बेटी यशोधरा है। यशोधरा की उम्र इस समय सिर्फ 15 साल है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static