नोटबंदी के बाद इस किसान ने उठाया एेसा कदम कि अाप भी कहेंगे वाह क्या बात है

12/5/2016 8:53:08 PM

सोनीपत (पवन राठी): जहां एक तरफ नोटबंदी के बाद लोग परेशान नजर आ रहे हैं वही दूसरी तरफ एक किसान ने अपने खेत में उगाए आलू लोगों में दान कर रहा है। किसान का कहना है कि नोटबंदी के बाद देश से कालाबाजारी खत्म करने व भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिये मोदी सरकार द्वारा एक अच्छा कदम है।

तस्वीरों में दिखाई देने वाले ट्रक्टर ट्राली में आलू भरकर पहुंचा हुआ ये किसान गांव नाथुपर का रहने वाला राकेश खापरा है, जिसने 8 एकड़ में आलू उगाया था। अपने  गांव के अलावा नजदीक की मार्किट में अपने खेत में उगाये हुए आलू को कोल्ड स्टोर में रखा हुआ था, जिसको किसान ने नोटबंदी के दौरान बेचने के अलावा लोगों की परेशानी कम करने के लिये कोल्ड स्टोर में रखे हुए हजारों बोरियों को ट्राली में भरकर गांव और बाज़ारो में पहुंचा  रहा है और आलू को फ्री में बंट रहा है।

किसान चाहता तो आलू को बेच कर मुनाफा कमा सकता था,लेकिन किसान के इस कदम की सभी सराहना कर रहे है। लोगों का कहना है कि आज के दौर में लोगों को फ्री में अपनी मेहनत की कमाई बाटना बहुत बड़ी बात है।