सोनीपत : नव वर्ष पर हुड़दंगबाजी रोकने के लिए टीमें गठित, जगह-2 पर की सुरक्षा कर्मियों की तैनाती

12/31/2020 12:29:43 PM

सोनीपत : नववर्ष के उपलक्ष्य में युवाओं की तरफ से जश्न के तौर पर होने वाली हुडदंगबाजी को रोकने को लेकर रेलवे पुलिस अर्ल्ट हो गई है। रेलवे स्टेशन परिसर में हुड़दंगबाजी को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। गौरतलब है कि नए साल 2021 की आमद होने जा रही है। लिहाजा हमेशा की तरह इसके स्वागत के लिए युवाओं में परंपरागत उत्साह झलक रहा है लेकिन इन तैयारियों और जश्न में कोरोना का पेंच फंस रहा है। ऐसे में रेलवे पुलिस प्रशासन भी जश्न की आड़ में हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई के लिए जुट गया है।

कोरोना संक्रमण के लिए जहां पुलिस की तरफ से जागरुकता के लिए आग्रह किया जा रहा है तो वहीं अब पुलिस प्रशासन ने टीमों का गठन करके नववर्ष के उपलक्ष्य में युवाओं की तरफ से होने वाली हुड़दंगबाजी को रोकने के लिए अभियान चलाए जा रहे है। थाना प्रभारी आर.पी.एफ. पी.एन. गोस्वामी ने बताया कि नए साल के आवागमन के दौरान किसी प्रकार का हुड़दंग न हो, इसे रोकने के लिए सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतजाम कर दिए है। नव वर्ष के जश्न में युवाओं की तरफ से होने वाली हुड़दंगबाजी को रोकने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया है। टीम को रेलवे स्टेशन परिसर व रेलवे ट्रैक पर पैनी नजर जमाए रखने के लिए तैनाती भी बढ़ा दी है। 


 

Manisha rana