भाजपा नेता से मांगी 10 लाख की रंगदारी, पैसे न देने पर दी अंजाम भुगतने की धमकी

2/26/2017 7:10:17 PM

सोनीपत (पवन राठी):सोनीपत में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी पार्टी के ही नेता से ही रंगदारी मागने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेता मोहनलाल बडौली की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर लिया है। बीजेपी नेता मोहन लाल बडौली से राठधाना निवासी मोनू ने फोन पर धमकी देकर 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। भाजपा के भारतीय किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व कष्ट निवारण समिति के सदस्य मोहन से फोन पर रंगदारी मांगी गई थी। भाजपा नेता ने बताया है कि मेरे भाई की रेत की खान है और राठधाना निवासी मोनू ने उसे फोन पर दस लाख रुपये की मांग की है। जिसके बाद एक बार नहीं तीन बार फोन कर के पैसे मांगे गए है। जिसके बाद राई थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर लिया है। जिसमें आरोपी ने रंगदारी न देने की सूरत में अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी। जिसकी शिकायत मोहनलाल बडौली ने पुलिस को दी।

राई थाना प्रभारी ऋषिकांत का कहना है कि मोहन लाल बडौली ने रंगदारी मागे जाने की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मोनू को गांव के पास से गिरफ्तार किया है। अारोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जिस तरह से रंगदारी मामले का मामला सामने आया है उसके बाद एक बात तो साफ है कि जिस पार्टी की सरकार प्रदेश में है उसी पार्टी के नेता से रंगदारी मांगना का मामला पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर खड़े करता है।