सोनीपत: पुल से कूदकर किसान ने की आत्महत्या, कूदने से पहले खाया था जहर

12/8/2021 4:32:16 PM

सोनीपत (पवन राठी) : दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का मांगों को लेकर आंदोलन लगातार जारी है और आज सोनीपत के गांव न्यात के रहने वाले धर्मपाल मलिक नाम के किसान ने कुंडली एक्सप्रेस-वे के पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक किसान की उम्र लगभग 60 साल थी। वह काफी लंबे समय से किसान आंदोलन में अपनी भागीदारी दे रहा था, लेकिन आज पहले तो धर्मपाल ने कोई जहरीला पदार्थ निकला और बाद में सोनीपत कुंडली एक्सप्रेस-वे के पुल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं किसान नेता सत्यवान नरवाल ने बताया कि सरकार के साथ हमारी मीटिंगों का दौर लगातार जारी है लेकिन सरकार हमारी बातें नहीं मान रही है जिसके चलते वह हताश था।

थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक्सप्रेस-वे के पुल से कूदकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है और मृतक सोनीपत के गांव में न्यात का रहने वाला धर्मपाल है। अभी मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana