फोन पर बात करते हुए ट्रेन की चपेट में आई छात्रा, मौत

8/22/2019 5:36:04 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को पार करते हुए एक छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सोनीपत के बाघडू गांव की रहने वाली नीति फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक क्रास कर रही थी तभी ट्रैक पर आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जेपोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया।

मृतक छात्रा नीति के पिता सुरेश कुमार ने बताया कि उसकी बेटी कॉलेज में कोई कागजात लेने के लिए घर से निकली थी। जब वो कॉलेज से वापस लौट रही थी तो फोन पर बातचीत कर रही थी। रेलवे ट्रैक करते समय भी फोन पर बात कर रही जिससे उसे ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुनाई दी और तेज रफ्तार ट्रेन ने उसके अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस मामले की जांच कर रहे जीआरपी के जांच अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि हिंदू गर्ल्स कॉलेज की एक छात्रा का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया।  पुलिस ने परिजनों के बयान पर 174 की कार्यवाही अमल में लाई गई है।

 

Isha