सोनीपत: तेज बारिश ने आम जनता के जीवन को किया अस्त-व्यस्त, सड़कें बनी तालाब

8/21/2021 11:39:07 AM

सोनीपत (पवन राठी) : हरियाणा के सोनीपत जिले में बारिश ने आम जनता के जीवन को नष्ट कर दिया है और सीवर व्यवस्था की आज फिर पोल खुल गई। बताया जा रहा है कि सड़कें तालाब बनी हुई है। सोनीपत के मुख्य मार्ग और चौक चौराहे तालाब बन गए हैं। जहां एंबुलेंस को भी पानी में फंसा देख आसपास के लोगों ने धक्का मारकर बाहर निकाला। 

 

दुकानदार सन्नी और विक्की ने बताया कि दुकानों में कई-कई फुट पानी भरा है। पानी निकाल रहे हैं और अधिकारियों ने जो निकासी के दावे किए थे उनकी पोल खुल गई है। उन्होंने दुकानों व घरों में पानी घुस रहा है और पानी का कोई समाधान नहीं है, क्योंकि शिविरों की समय पर सफाई नहीं होती। इसलिए आम जनता परेशान होती है और दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान होता है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana