सोनीपत शराब घोटालाः अपने ही जवान को पकड़ने में पुलिस नाकामयाब

5/15/2020 6:12:15 PM

सोनीपत(पवन राठी)- खरखोदा में पकड़ी गई शराब के मामले में पुलिस अपने ही थाना प्रभारी को पकड़ने में कामयाबी हासिल नहीं कर पा रही है वहीं पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए एक आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर ले लिया गया है। अन्य आरोपी सतीश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में जांच कर रहे डीएसपी जितेंद्र ने बताया कि शराब माफिया भूपेंद्र ने रिमांड अवधि के दौरान बहुत ज्यादा खुलासे किए हैं। उसने अपने पूरे नेटवर्क का खुलासा किया है कि कैसे वह शराब कहां से लेकर आता था और सप्लाई करता था। डीएसपी ने बताया कि वह शराब पंजाब से लेकर आता था और उसे यहां पर सप्लाई करता था।

कुछ समय तक उसने गुजरात और बिहार में भी दारू सप्लाई की है। लॉक डाउन में जब शराब के ठेके बंद हो गए तो उसने अपने एरिया में ही एसएचओ के साथ मिलकर शराब भेजी थी। हमने उससे कैश और अवैध हथियार बरामद कर लिए हैं और उसके साथ ही सतीश को भी गिरफ्तार किया है। वहीं पूर्व थाना प्रभारी जयबीर इस मामले में भी फरार है उसे भी जल्द ही गिरफ्तारी की बात पुलिस कह रही है।

Isha