सोनीपत: सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र की मौत, दिल्ली जाते समय कार डिवाइडर से टकराई

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 01:59 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब छात्र कार में सवार होकर दिल्ली जा रहा था। रास्ते में कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा शनिवार की सुबह जीटी रोड पर चौखी ढाणी के पास हुआ। मृतक की पहचान सक्षम (17 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पानीपत का निवासी था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सक्षम किसी कार्य से अपनी कार में दिल्ली जा रहा था। रास्ते में अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलट गई और सक्षम की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में हादसे का कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ना माना जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिजनों का बयान

मृतक सक्षम तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। परिजनों ने बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि सक्षम किस समय घर से निकला था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस फिलहाल आगे की जांच में जुटी हुई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static