Ganaur: कपड़े धोने गए युवक का फिसला पैर, नहर में डूबा, प्राइवेट गोताखोर कर रहे तलाश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 01:00 PM (IST)

न्नौर (कपिल सांडिल्य) : दिल्ली कैनाल नहर में आहुलाना गांव के पास कपड़े धोने गए युवक का पैर फिसलने से नहर में डूब गया। युवक जब दिखाई नहीं दिया तो उसके साथ गए उसके दादा ने शोर मचाया और गांव में आकर परिजनों को अवगत करवाया। उसके बाद परिजनों ने युवक के डूबने की सूचना खुबडू चौकी पुलिस को दी। सूचना के बाद चौकी प्रभारी विकास डांढा मौके पर पहुंचे और प्राइवेट गोताखोर को बुलाया और तलाश की, लेकिन युवक का कही सुराग नहीं लगा। समाचार लिखे जाने तक नहर में युवक की तलाश जारी थी। 

कपड़े धोने गया था युवक

पुलिस को दी जानकारी में नहर में डूबे युवक के साथ गए उसके दादा सरजु ने बताया कि उसका पोता 30 वर्षीय राजेश पुत्र रामफल ट्रक और ट्राली से सीमेंट उतारने की मजदूरी करके परिवार का गुजारा करता था। सोमवार को दोपहर वह पश्चिमी यमुना लिंक नहर में कपड़े धोने के लिए जा रहा था। वह भी उसके साथ चला गया। गांव में नहर में बनी सीढियों के पास जब कपड़े धो रहा था तो अचानक उसका पैर फिसल गया और नहर में डूब गया। नहर में डूबने की सूचना परिजनों को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवक की प्राइवेट गोताखोर की मदद से तलाश शुरू कर दी।

युवक को तलाश रहे प्राइवेट गोताखोरः चौकी प्रभारी

खुबडू चौकी प्रभारी विकास डांढा ने बताया कि भोंडसी से एनडीआरएफ गोताखोर की टीम की मांग की है। परिजन अपने स्तर पर राजेश की तलाश में लगे है। इसके अलावा प्राइवेट गोताखोर की मदद से युवक को तलाशा जा रहा है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static