फिलहाल नहीं हटेगा सोनीपत का टोल प्लाजा, सरकार ने NHAI को भेजा पत्र

12/27/2017 10:49:00 AM

सोनीपत(ब्यूरो):भिगान गांव के पास हाइवे पर लगाया गया टोल प्लाजा फिलहाल नहीं हटाया जाएगा। सरकार ने इससे संबंधित टोल हटाओ संघर्ष समिति की ओर से लिखा गया पत्र एनएचएआई को भेज दिया है, जिसके बाद एनएचएआई इस टोल को हटाने या न हटाने के बारे में अंतिम फैसला लेगा। वहीं, एनएचएआई के अधिकारियों ने फिलहाल किसी पत्र के प्राप्त होने से इंकार किया है और कहा है कि जब उन्हें पत्र प्राप्त होगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने टोल को कुछ समय के लिए स्थगित करने की बात कही थी। इसके साथ ही सांसद ने भी इट टोल को 15 दिन के अंदर हटाने का दावा किया था, लेकिन फिलहाल यह टोल प्लाजा नहीं हटाया जाएगा।

इस मुद्दे पर पिछले महीने समिति व गीता भवन चौक मार्केट की तरफ से भेजे गए एक पत्र का जवाब जरूर आया है। टोल के कारण जाम व 70 किलोमीटर के दायरे में तीन टोल प्लाजा होने के कारण भिगान टोल को गैर जरूरी बताते हुए शहरवासियों ने टोल हटवाने की मांग मंत्री नितिन गडकरी से की थी। टोल को हटाने या स्थगित करने का काम मंत्रालय का था और मंत्रालय को इसमें निर्देश देने चाहिए थे। मंत्री के निजी सचिव वैभव डांगे ने पत्र का जवाब डीसी के साथ-साथ गीता भवन रेलवे रोड मार्केट के प्रधान जतिन डेम्बला को भेजा है। जतिन डेम्बला ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि अगर टोल हटाने को इस तरह कार्रवाई होती रही तो बड़े आंदोलन की नीवं रखनी पड़ेगी। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय से फिलहाल कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। जब पत्र मिलेगा तो उसका जवाब लिखकर भेज देंगे।