सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: सोनीपत के पहलवान सुनील व नीरज ने जीता कांस्य पदक

4/20/2022 12:49:06 PM

सोनीपत : सोनीपत जिले के गांव डबरपुर के पहलवान सुनील और जुआं के पहलवान नीरज ने मंगोलिया के उलानबटोर में शुरू हुई सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के पहले ही दिन कांस्य पदक जीतकर देश की झोली में डाले।

बता दें कि पहलवान सुनील ने पहले दिन 87 किलो ग्राम भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता। वहीं साल 2020 में दिल्ली में उन्होंने स्वर्ण जीता था। सुनील की मां अनीता देवी का कहना है कि हमें उसकी उपलब्धि पर गर्व है। बताया जा रहा है कि जब कक्षा पांचवीं में थे, तभी से उन्होंने पहलवानी में हाथ आजमाना शुरू किया था। उनके पिता अश्वनी मलिक का निधन हो चुका है। वह दिल्ली एमसीडी में कार्यरत थे। उनके निधन के बाद सुनील मलिक के बड़े भाई सुमित मलिक ने परिवार की जिम्मेदारी को संभाला है। वहीं सुनील के छोटे भाई नितिन नेवी में हैं। वहीं गांव जुआं के पहलवान नीरज ने ग्रीको रोमन वर्ग में 63 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता है। नीरज की जीत पर उनके पिता नरेंद्र छिक्कारा, बड़े भाई प्रदीप व लीलू भी बहुत खुश है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana