SP अशोक वर्मा ने किया 175वीं बार रक्तदान, बिना किसी बैनर के लगा चुके 539 रक्तदान शिविर
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 03:11 PM (IST)

करनाल : राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता शतकवीर पर्यावरण प्रहरी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने आज नागरिक अस्पताल करनाल के केंद्रीय रक्त कोष में 175 वीं बार रक्तदान किया। केंद्रीय रक्त संचरण अधिकारी डॉ. संजय वर्मा की उपस्थिति में रक्तदान करते हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि वे 1989 से नियमित रक्तदान कर रहे हैं। रक्तदान के साथ साथ वे 85 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं।
डॉ. अशोक कुमार वर्मा भारत के सभी राज्यों की पुलिस और अर्ध सैनिक बलों में सर्वोच्च रक्तदाता हैं। वे न केवल स्वयं रक्तदान करते हैं, अपितु उनका पूरा परिवार, रिश्तेदार और सगे सम्बन्धी रक्तदान करते हैं। वे अब तक बिना किसी बैनर के तले अपने व्यंग्य पर देश के युवाओं और रक्तदाताओं के साथ मिलकर 539 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके हैं। इन शिविरों में 19536 रक्त इकाई संगृहीत हुई हैं, जिसका लाभ 58608 लोगों को मिल चुका है। इसके साथ जब भी कोई सूचना उन्हें रक्त की आपूर्ति से सम्बन्धित मिलती है तो वे उसको भी रक्त दिलाने का कार्य करते हैं। साल में 4 बार वे सम्मान समारोह आयोजित करते हैं, जिसमें रक्तदाताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है।
इस वर्ष भी 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर वे राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित कर रहे हैं, जिसमें 25 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपना नाम इस सम्मान के लिए 9053115315 पर दे सकता हैं। यह सम्मान सर्वथा निः शुल्क होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)