एसपी ने दफ्तर में आने वाले फरियादियों के मोबाइल अंदर लाने पर लगाया बैन

7/19/2018 2:58:48 PM

हांसी(संदीप सैनी): हांसी के जिला पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा गोदारा ने उनके दफ्तार आने वाले फरियादियों के मोबाईल फोन अंदर लाना प्रतिबंध कर दिया है। एसपी से मिलने आने वाले किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा कर्मियों द्वारा फोन अंदर नहीं ले जाने दिया जा रहा है। एसपी के इस कदम से उनसे मिलने आने वाले लोगों में रोष है। बुधवार को उगालन गांव की पंचायत एसपी से मिलने आई तो किसी को मोबाईल फोन अंदर नहीं ले जाने दिया गया। 

पंचायत में शामिल लोगों ने अपने दर्जनों फोन को गेट के बाहर एक व्यक्ति को देकर अंदर जाना पड़ा।  यहां तक की मीडिया कर्मियों को भी एसपी दफ्तार के अंदर मोबाईल फोन नहीं ले जाने दिया जा रहा है। हर रोज एसपी कार्यालय के आगे दर्जनों मोबाईल हाथों में लेकर खड़े व्यक्तियों देखा जा सकता है। लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर एसपी ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। जबकि अन्य किसी भी जिले में तैनात एसपी के द्वारा उनके दफ्तरों में मोबाईल लाने पर पाबंदी नहीं है। लोगों का कहना है कि दफ्तार के अंदर मोबाईल फोन साईलेंट करने या ऑफ रखने के आदेश तो सूने थे लेकिन इस प्रकार के आदेश उन्होंने कभी नहीं सूने थे कि अंदर मोबाईल नहीं ले जा 
सकते हैं।

Rakhi Yadav