SP ने किया थाने का अौचक दौरा, कहा- लोगों की सुविधा के लिए किया  सिस्टम चेक(Video)

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 06:26 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): अंबाला के पुलिस कप्तान जिला पुलिस की कार्यशैली की नब्ज टटोलने निकले हैं। थानों में आने वाले फरियादियों की शिकायत का फ़ीडबैक लेने के साथ- साथ थानों के मालखाने में पड़े सामान की व्यवस्था को भी एसपी अभिषेक जोरवाल जांच रहे हैं। इस प्रक्रिया से पुलिस सिस्टम में बड़े सुधार की उम्मीद है। इसी कड़ी में अंबाला के एसपी ने सिटी थाने का निरीक्षण करके वहां के हालात जाने। 
PunjabKesari
एसपी अभिषेक जोरवाल का कहना है कि बदलते जमाने के साथ कदमताल करने के लिए हरियाणा पुलिस भी काम कर रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्षात्र अपराधियों की धरपकड़ कैसे की जाए इसके लिए एसपी रैंक के अधिकारी पुलिस मुलाजिमों को पाठ पढ़ा रहे हैं। साथ ही थानों में आने वाले फरियादियों की शिकायत पर जिले के पुलिस कप्तान नजर रख रहे हैं। इसी कड़ी में अंबाला के पुलिस कप्तान अभिषेक जोरवाल ने सिटी थाने का दौरा किया और पुलिसगिरी के कामकाज का लेखा जोखा हासिल किया। लोगों की सुविधा के लिए पुलिस सिस्टम को चेक किया जा रहा है जिसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static