भाजपा सांसद अरविंद शर्मा के बयान पर बवाल, एसपी बोले- शिकायत आई तो होगी कानूनी कार्यवाही

11/7/2021 4:59:34 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। बीते कल दिए एक बयान के बाद जहां वह विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं, साथ में इसको लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। रोहतक एसपी उदय चंद मीणा ने स्पष्ट किया है कि यदि सांसद के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो कानूनी कार्यवाही से गुरेज नहीं होगा।

दरअसल, रोहतक के किलोई गांव में भाजपा नेताओं को 2 दिन पहले करीब 7 घंटे तक बंधक बनाने के मामले में पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, क्योंकि बंधक बनाए हुए भाजपा नेताओं को छुड़ाने के लिए प्रशासन के पसीने छूट गए थे और 3 जिलों की फोर्स ने मुश्किल से भाजपा नेताओं को वहां से छुड़वाया था। जिसके बाद पुलिस की किरकिरी होती देख रोहतक के एसपी उदय चंद मीणा ने पीसी की। 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी उदय सिंह मीणा ने कहा कि किलोई में जो घटना हुई है वह गलतफहमी के चलते हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने तरीके से इस मामले में जांच कर रही है, यदि इस मामले में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं कल रोहतक में भाजपा के सांसद डॉ अरविंद शर्मा द्वारा दिए गए बयान को लेकर एसपी उदय चंद मीणा ने कहा कि यदि उनके खिलाफ कोई शिकायत आती है तो पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।

बता दें कि बीते कल अरविंद ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी और दीपेंद्र हुड्डा सुन लें कि मनीष ग्रोवर की तरफ कोई आंख उठेगी तो उसकी आंख निकाल लेंगे और अगर कोई हाथ उठेगा तो उस हाथ को काट देंगे, छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि यह राज के लिए छटपटा रहे हैं, लेकिन मैं लिख के देता हूं कि 25 साल कांग्रेस चक्कर काटती रहेगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी राज नहीं छोड़ेगी। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar