Sirsa Crime: स्पेन का वीजा लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी, 13 लोगों से 40 लाख रुपये लेकर एजेंट फरार

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 06:12 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): हरियाणा के सिरसा में स्पेन का वीजा लगवाने के नाम पर 13 लोगों से 40 लाख से अधिक रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में धोखाधड़ी करने वाले एजेंट और उसकी महिला सहयोगी फरार हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले की शिकायत मिलने पर सिविल लाइन थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मामले को लेकर पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा टाउन निवासी धर्म सिंह ने बताया कि उन्हें स्पेन जाना था। इसके लिए सिरसा में द रॉयल ट्रेवल्स के नाम से काम कर रहे वीजा एजेंट कुलदीप व उसकी सहयोगी तमन्ना के पास वीजा अप्लाई करवाया था। 

शिकायत कर्ता ने बताया कि 1 फरवरी को एजेंट कुलदीप ने तमन्ना के सामने 3 लाख रुपये लिए थे, जिसके हल्फिया बयान की कापी द रॉयल ट्रेवल्स की मोहर सहित लगाई है। उन्होंने कहा कि एजेंट को 20 हजार रुपये दिए थे। आरोप है कि एजेंट उनसे पैसे लेकर भाग गया है और वीजा भी नहीं दिया। इस पर जब उसको कॉल की, तो उसका नंबर बंद आ रहा था। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

बता दें एजेंट कुलदीप व उसकी सहयोगी तमन्ना ने हरियाणा के कई जिलों के 13 लोगों से ठगी की है। इसमें हिसार, सिरसा, रतिया और फतेहाबाद के लोग शामिल हैं।

ये भी हुए एजेंट की ठगी का शिकार

  • धर्म सिंह निवासी राजपुरा, 3 लाख 20 हजार रुपये।
  • राज सिंह, निवासी गांव रंधावा के 3,30,000 रुपये।
  • संजीव कुमार निवासी गांव चामल के 2,60,000 रुपये।
  • शिवदत्त निवासी गांव रंधावा के 3,30,000 रुपये।
  • कृष्ण निवासी गांव रंधावा के 3,00,000 रुपये।
  • नवीन निवासी गांव ढाणी गारण (बरवाला) के 3,20,000 रुपये। 
  • करण निवासी गांव ढाणी गारण (बरवाला) के 3,20,000 रुपये।
  • रवि निवासी गांव ढाणी गारण (बरवाला) के 3,20,000 रुपये।
  • श्याम सुंदर निवासी गांव ढाणी गारण (बरवाला) के 3,20,000 रुपये।
  • रमेश कुमार निवासी गांव अलीका (रतिया) के 3,40,000 रुपये।
  • गुरुसेवक सिंह निवासी मौजूखेड़ा (सिरसा) के 3,10,000 रुपये।
  • अमनदीप निवासी अहमदपुर के 50,000 रुपये।
  • जग्गा सिंह निवासी मढ (फतेहाबाद) के 3,55,000 रुपये।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static