पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच की लड़ाई पर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने दी नसीहत

11/30/2020 7:44:45 PM

पंचकूला (उमंग): किसान आंदोलन के बीच पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई तीखी बातचीत पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचन्द गुप्ता की नसीहत देते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य होने के नाते आपस में सौहार्द बना रहना चाहिए। मंत्री या मुख्यमंत्रियों को एक दूजे की मान मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।

गुप्ता ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से होगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन में राजनीति और असामाजिक तत्वों के होने की खबरें आ रही हैं। किसानों की समस्या का समाधान टेबल पर बैठ कर बातचीत से होगा। यदि किसी मुखमंत्री ने बातचीत करने का प्रयास किया है तो बातचीत होनी चाहिए।

Shivam