स्पीकर कंवरपाल गुज्जर ने पत्रकारों को दिया आश्वासन, आरोपी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

3/7/2018 1:08:20 PM

चंडीगढ़(धरणी): विधानसभा में कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ बदसलूकी के मामले में पूरा मीडिया इकट्ठा हो चुका है। इस मामले में विधानसभा स्पीकर कंवर पाल गुज्जर से बातचीत शुरू की गई। उन्होंने पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर किसी कर्मचारी ने थप्पड़ मारा है तो वीडियो दिखायो। ऐसा पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उसको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और मामले की पूरी जांच की जाएगी।

आज विधानसभा के तीसरे दिन कैमरामैन व मीडिया कर्मी विधानसभा रूम के बाहर धरने पर बैठ गए है। सभी ने दुसरी मंजिल के मुख्य द्वार पर बैठे हुए है। यहां एक विधानसभा कर्मी द्वारा एक कैमरामैन के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है।