विधानसभा अध्यक्ष ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

11/1/2022 12:59:23 AM

पंचकूला(चन्द्रशेखर धरणी):  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष  ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अब वे जनता दरबार के साथ-साथ पत्रों के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों और समस्याओं का निवारण भी करेंगे। इसके लिए उन्होंने सेक्टर 17 स्थित अपने निवास स्थान पर समस्या-सुझाव-शिकायत पेटी लगाई है, जहां कोई भी जिलावासी अपनी समस्या और शिकायत के साथ-साथ सुझाव भी दे सकता है। 

ज्ञानचंद गुप्ता आज अपने सेक्टर 17 स्थित निवास स्थान पर जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने जिलावासियों से आहवान किया कि वे अपनी शिकायत, समस्या और सुझाव पर अपना नाम व मोबाईल नंबर अवश्य लिखें। उन्होंने बताया कि हर सोमवार को जनता दरबार के दिन उनके द्वारा इस पेटी को खोला जाएगा।  इस अवसर पर गुप्ता ने लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन् किया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को मजबूत करने के लिए विभाजन के पश्चात सभी रियासतों का एक-एक करके भारत में विलय करवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज उनकी जयंती के अवसर पर देश भर में 75000 रन फाॅर युनिटी का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि नगर निगम पंचकूला में कई कर्मचारियों का नाम कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर न चढाने का मामला भी उनके समक्ष आया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा संबंधित कर्मचारियों की वैरीफिकेशन  मे देरी होने की वजह से नाम पोर्टल पर नहीं चढाए जा सके। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे कर्मचारियों की जल्द से जल्द वैरिफिकेशन की जाए ताकि उनका नाम पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। इसी प्रकार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सफाई कर्मचारियों ने भी उनका विवरण पोर्टल पर न चढाने जाने को लेकर उनसे मुलाकात की। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने एचएसवीपी के संपदा अधिकारी को उनकी समस्या के समाधान के निर्देश दिये हैं।  इस अवसर पर माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा तथा जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी उपस्थित थे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Ajay Kumar Sharma