विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीमाओं पर रहेगी विशेष निगरानी

10/1/2019 9:06:45 AM

अम्बाला छावनी (हरिंद्र): हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान अन्य राज्यों से लगती सीमाओं पर शांति, सुरक्षा बनाए रखने व निष्पक्ष चुनाव करवाने हेतु सोमवार अंतर्राज्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का आयोजन छावनी स्थित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मंडल कार्यालय में आलोक राय की अध्यक्षता में किया गया। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मंडल ने सभा में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान हरियाणा राज्य से लगती सीमाओं पर शान्ति, सुरक्षा बनाए रखना व निष्पक्ष चुनाव करवाने हेतु विशेष प्रबंध किए जाएं और सभी क्षेत्रों की नाकाबंदी  की जाए। इसके साथ-साथ आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की धरपकड़, अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की जाए। 

हर प्रकार की सूचना देने तथा पी.ओ., बेलजम्परों, पैरोल जम्परों, रिअरैस्टियों की सूची का आदान-प्रदान किया जाए, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके और भविष्य में अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक अम्बाला, पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक यमुनानगर, पुलिस अधीक्षक मोहाली पंजाब, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश, उप.पुलिस अधीक्षक सहारनपुर, उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय यमुनानगर, उप.पुलिस अधीक्षक रादौर, उप-पुलिस अधीक्षक पिहोवा व जिला अम्बाला से सभी उप-पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 

Isha