हरियाणा: सिर्फ 'चोरी' के मामलों के लिए बनाया जाएगा स्पेशल पुलिस थाना

1/15/2020 4:11:53 AM

चरखी दादरी: दादरी जिले में सिर्फ चोरी की वारदात को हल करने के लिए स्पेशल पुलिस थाना बनाया जाएगा, जो पानी की चोरी बिजली की चोरी अनेक चोरियों की शिकायत पर काम करेगा। यह बात कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जिले में कष्ट निवारण की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने  निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी व कर्मचारी संवेदनशील होकर जनसमस्याओं का निपटारा करें व शिकायतें लटकाए रखने की आदत से बाज आएं।

मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, हरियाणा सरकार की सोच अनुसार कानूनन लोगों को उनके दरवाजे पर सुविधाएं मिलनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा नहरी पानी व बिजली चोरी रोकने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। चोरी के मामलों को निपटाने के लिए स्पेशल थाना बनेगा।

बता दें कि कृषि मंत्री ने कष्ट निवारण की बैठक में 10 परिवादों का निपटारा किया। इस दौरान विधायक सोमबीर सांगवान, डीसी धर्मवीर सिंह, एसपी मोहित हांडा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Shivam