विधानसभा का विशेष सत्र 4 मई को : अभिमन्यु

4/27/2017 11:44:58 AM

चंडीगढ़(संघी):हरियाणा के वित्त मंत्री कै. अभिमन्यु ने कहा कि जी.एस.टी. को आगामी 1 जुलाई से लागू किया जा रहा है। इसके लागू होने से सभी हितधारकों को लाभ होगा व राज्य में जी.एस.टी. लागू करने के लिए ही राज्य वस्तु एवं सेवा अधिनियम को पारित करवाने के लिए 4 मई को विधानसभा का विशेष सत्र आमंत्रित किया गया है। अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों ने जी.एस.टी. को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करके पारित कर दिया है। प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष करने के संबंध में उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति आयु से संंबंधित सब-कमेटी की बैठक अगले सप्ताह में बुलाई जाएगी। यह निर्णय को बहुत ही सोच-समझकर लिया जाना चाहिए, क्योंकि इससे रोजगार व कर्मचारी की पदोन्नति इत्यादि प्रभावित हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने लोगों को सुविधा देने के मद्देनजर ई-स्टाम्पिंग में 100 रुपए से नीचे के स्टाम्प की खरीददारी ऑनलाइन के अलावा पेपर फारमेट में देने का भी निर्णय है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने भूमि पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में पायलट परियोजना राज्य के इंद्री तहसील में आगामी माह के पहले सप्ताह में शुरू की जाएगी।