रोहतक से अयोध्या के लिए चली स्पेशल ट्रेन, अरविंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर कहा- मिल का पत्थर शाबित होगी ये रेलगाड़ी

1/27/2024 11:46:34 AM

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चली। जिसे शुक्रवार देर शाम को रोहतक लोकसभा के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के चलने से क्षेत्र के राम भक्तों में खुशी है। इस दौरान सांसद ने कहा कि अयोध्या के लिए गाड़ी चलने का पूरा श्रेय इस क्षेत्र की जनता को जाता है। उन्होंने कहा कि यह पूरा इलाका धार्मिक भावना से ओत-प्रोत है। पूरे देश में यहां के लोगों का भक्ति भाव निराला है। बठिंडा से मालदा टाउन के लिए फरक्का एक्सप्रेस चलाई गई है। जिसका रोहतक और बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव है।  

अब आसानी से रामलला के दर्शन कर पाएंगे श्रद्धालु

इस ट्रेन को रोहतक लोकसभा से भाजपा के सांसद अरविंद शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी इस ट्रेन से यात्रा की। उन्होंने कहा कि 500 साल की लड़ाई के बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं और ऐसे में यह ट्रेन की सौगात मिलना एक मील का पत्थर साबित होगी। अब आसानी से श्रद्धालु राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर पाएंगे। वे रेल मंत्री और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं। जो उनकी मांग को मानकर जनता को यह ट्रेन की सौगात दी है। जो रामलला को राजनीतिक विषय बनाने का आरोप लगाते हैं वे राम भक्त नहीं है। वहीं इस मौके पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने भी कहा कि हमने मुगलों, अंग्रेज व कांग्रेसियों से लड़ाई लड़कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने में जीत हासिल की है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana