त्यौहारी सीजन में 15 अक्तूबर से 21 नवम्बर के बीच चलेंगी स्पैशल ट्रेनें

10/9/2018 9:30:43 AM

सोनीपत: त्यौहारी सीजन के शुरू होते ही यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए रेलवे ने स्पैशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। कल से जहां नवरात्रों की शुरूआत हो रही है तो वही दीपावली पर्व को लेकर भी रेलवे स्टेशनों पर प्रवासियों की संख्या बढ़ती दिखाई देनी शुरू हो गई है। ऐसे में किसी यात्री को भीड़ की वजह से ट्रेनों में कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने स्पैशल ट्रेनों का चलाने का निर्णय लिया है। 

बता दें कि नवरात्रों की शुरूआत होते ही श्रद्धालुओं की तीर्थ यात्रा शुरू हो जाती है। लम्बी दूरी का सफर होने के चलते श्रद्धालु सड़क यातायात से बचकर ट्रेनों से यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं, जिसके चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढऩा स्वाभाविक हो जाती है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 15 अक्तूबर से 21 नवम्बर तक करीबन एक दर्जन स्पैशल ट्रेने चलाई जा रही है। जो इस अवधि में विभिन्न रेलमार्गों पर करीबन 230 फेरे लगाकर यात्रियों की मंगलमय यात्रा का आनंद दिलाएंगी।

इस प्रकार होगा ट्रेनों का परिचालन
यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली स्पैशल ट्रेनों का इस तरह परिचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 04409/10 दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, 16 अक्तूबर से 21 नवम्बर के बीच सप्ताह में 3 दिन चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 04497/98 वाराणसी-भटिंडा साप्ताहिक स्पैशल ट्रेन 15 अक्तूबर से 19 नवम्बर के बीच चलाई जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 04501 प्रत्येक मंगलवार लखनऊ से रात 9 बजकर 30 मिनट पर चलकर अगले दिन दोपहर एक बजे तक पहुंचेगी। 

ट्रेन संख्या 04401/02 आनंद विहार से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा आनंद विहार बीच 15 अक्तूबर से 15 नवम्बर तक चलाई जाएगी। इसके साथ ही चंडीगढ़-गौरखपुर के बीच स्पैशल ट्रेन चलाई जाएगी। जिनमें ट्रेन संख्या 04923 हर शुक्रवार को 19 अक्तूबर से 19 नवम्बर तक जबकि 04924 चंडीगढ़ से हर वीरवार को 18 अक्तूबर से 15 नवम्बर के साथ चलाई जाएगी।  

Rakhi Yadav