राष्ट्रीय महिला दिवस की रेवाड़ी में रही धूम, सड़कों पर दौड़ी स्पेशल बसें

3/8/2021 12:38:42 PM

रेवाडी (महेंद्र भारती) : आज पूरी दुनिया भर में राष्टीय महिला दिवस मनाया जा रहा है जहां रेवाड़ी में भी यह दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। बता दें कि पिछले बर्ष इस दिवस पर महिला स्पेशल बसों का संचालन किया गया था। लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इनके संचालन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। बताया जा रहा है कि आज 8 मार्च राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक बार फिर से रेवाड़ी रोडवेज डिपो ने महिला बसों को हरी झंड़ी दिखाकर सड़कों पर दौड़ाया गया है।

ट्रैफिक प्रबंधक ऋतु शर्मा ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिला समाज की जननी होती है। उन्होंने कहा कि हमें उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए कदम उठाने चाहिए, ताकि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी बेहतर प्रस्तुति दें सकें। बसों का संचालन करना उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। 

महिला यात्रियों का कहना था कि यह महिला स्पेशल बसे निरंतर चलानी चाहिए ताकि महिलाएं अपने गंतव्य तक सुरक्षित सफर कर सकें। उन्होंने कहा कि इनका संचालन सरकार द्वारा रोका ना जाएं ताकि हर वर्ग की महिला इनका लाभ उठा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana