बदमाशों के हौंसले बुलंद, बुजुर्ग का एटीएम बदलकर लगाई 70 हजार रुपए की चपत

11/28/2021 9:57:21 AM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है जहां शातिर बदमाशों ने धारूहेड़ा के सोहना रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे एक बुजुर्ग को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और उसके बाद उनके खाते से 70 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

गांव नंदरामपुर बास के रहने वाले राजाराम ने बताया कि उन्हें जरुरी काम के लिए पैसों की जरूरत थी। इसके लिए वह बैंक आए थे। शनिवार को अवकाश होने के कारण उन्होंने पास में स्थित एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया, तभी एटीएम में दो युवक आए। दोनों ने उनकी सहायता का झांसा देकर उनका एटीएम ले लिया तथा पासवर्ड भी मालूम कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने दो -तीन बार कार्ड लगाया और फिर कहा कि एटीएम मशीन खराब है। इसलिए किसी और एटीएम में ट्राई कर लें। जैसे वह एटीएम से बाहर आए तो कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर खाते से 70 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। इसके बाद वह वापस एटीएम गए तो उनका कार्ड बदलने वाले आरोपी कार में सवार होकर भिवाड़ी की तरफ जाते दिखे। इस पर उन्होंने उनका पीछा भी किया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana