जेल जाने के डर से हुड्डा ने बेच डाली कांग्रेसः सुनैना चौटाला

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 04:13 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर पर इंडियन नेशनल लोकदल अपना संगठन तैयार कर चुकी है। आज सोनीपत पहुंची इंडियन नेशनल लोकदल की महिला विंग की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनैना चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी के साथ साथ अपराधिक वारदातों में भी इजाफा हो रहा है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कारण बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आई है और दोनों एक दूसरे की बी टीम है।

 इंडियन नेशनल लोकदल की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सुनैना चौटाला ने आज देशवासियों और हरियाणा वासियों को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और आज चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर सुनैना चौटाला ने उनके विचारों को याद किया, सोनीपत पहुंची इंडियन नेशनल लोकदल की महिला नेत्री सुनेना चौटाला ने प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी और कांग्रेस के साथ साथ जेजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला, उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने के बाद हरियाणा प्रदेश के युवा बेरोज़गारी की मार झेल रहे हैं, हरियाणा में जैसे जैसे बेरोजगारी बढ़ रही है वैसे वैसे युवा अपराध की दलदल में जा रहे हैं, बेरोजगारी दर लगातार हरियाणा में बढ़ रही है, महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक मामलों में इजाफा हुआ है, महिला पहलवान जंतर मंतर तक धरने पर बैठ चुकी है, हरियाणा में किसान आंदोलन पर हैं, हरियाणा में विपक्ष की भूमिका बस इंडियन नेशनल लोकदल निभा रही है, हमारे दो विधायक विधानसभा सत्र में आम जनता के मुद्दे उठा रहे हैं।

इंडियन नेशनल लोकदल की महिला विंग की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कारण ही बीजेपी सत्ता में आई, चुनाव में हुड्डा ने कांग्रेस की टिकट बांटी और जेल जाने के डर से ईडी के दबाव में बीजेपी को कांग्रेस को बेच आए, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही बीजेपी की बी टीम है, बीजेपी के दबाव में ही अभी तक कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का नेता नहीं चुने गए, अभय सिंह चौटाला ने किसानों के समर्थन में इस्तीफा दिया और कांग्रेस के विधायक क्यों नहीं दे रहे हैं, ऐलनाबाद में हुए उपचुनाव में क्या हुआ ये सबने देखा था, हुड्डा कांडा को अपना दोस्त बताते थे और वहां कांग्रेस की जमानत जब्त हुई और अभय सिंह चौटाला चुनाव जीत गए थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static