चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का छलका दर्द, बोले-अब तो लोगों ने उधार देना भी बंद कर दिया है

1/16/2020 1:03:17 PM

रेवाड़ी : सरकारी स्कूलों में लगे अस्थायी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का दर्द छलक गया। उन्हें 9 माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण उनके घरों में चूल्हा तक नहीं जल रहा। वे बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डी.ई.ओ. को ज्ञापन भी सौंपा। 

राज्य उप प्रधान संजय सिंह व कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें पिछले 9 माह से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उनका घर का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है। वेतन के लिए वे जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर उपायुक्त तक को गुहार लगा चुके हैं लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी फरियाद नहीं सुनी। उन्होंने अपना दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक वे उधारी लेकर घर खर्च चला रहे थे लेकिन अब तो लोगों ने उधारी देना भी बंद कर दिया है। 

Isha