अबकी बार हरियाणा दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा: खेल मंत्री

10/27/2020 11:39:07 PM

पानीपत (सचिन): हरियाणा में गठबंधन सरकार के 1 वर्ष सफलतापूर्वक पूरा करने के उपलक्ष्य में जिले के सभी मुख्यालयों पर सरकार द्वारा शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम रखे गए। पानीपत पहुंचे खेल मंत्री संदीप सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए बताया कि पानीपत में 20 उद्घाटन व शिलान्यास परियोजनाओं की सौगात दी है, जिन पर लगभग 62 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। 

खेलो इंडिया की मेजबानी अबकी बार हरियाणा को मिली है। इसके बारे में जब उनसे पूछा गया तो, खेल मंत्री संदीप सिंह ने बताया की 2021 में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा, ओलंपिक के बाद खेलो इंडिया के गेम का आयोजन होगा। उससे पहले हरियाणा डे पर 1 नवंबर को आठ खेलों का डेमो किया जाएगा क्योंकि कोरोना महामारी के कारण खेल गतिविधि ठप पड़ी थी, इसलिए हरियाणा डे को स्पोट्र्स डे के रूप में मनाया जाएगा। 

Shivam