जिला खेल अधिकारी पर लगा गलत सूचना देकर 75 हजार ऐंठने का आरोप

5/31/2018 8:14:40 PM

गुरूग्राम(सतीश कुमार):  हरियाणा  की पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान अनुसूचित जाति के बच्चों को खेलों में बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई गई थी। इसका लाभ उन बच्चों को मिलना था। जिनके परिवार की सालाना आय दो लाख रुपये से कम हो। जिला खेल अधिकारी परसराम उस समय कोच हुआ करते थे। 

आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर गलत सूचना दी और योजना का लाभ अपने दो बच्चों को दिलवा दिया था। लगभग 75 हजार रुपये सरकार से योजना के तहत लिए थे। इस मामले की जांच हुई जिसके बाद अब गुरुग्राम के सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस बारे में आरोपित जिला खेल अधिकारी परसराम का पक्ष जानने के लिए हमने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ऐसे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि सरकारी स्कीम में धोखाधड़ी का ये खेल कब से चल रहा था और इस खेल में कौन-कौन लोग शामिल है।

Rakhi Yadav