जासूस ज्योति के Vlog से हुआ खुलासा, इस पाक अधिकारी के साथ था संबंध...इफ्तार पार्टी की Video आई सामने
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 02:08 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा की और भारत के खिलाफ काम किया। यह मामला तब सामने आया जब पुलिस ने उनकी कई वीडियो और चैट की जांच की।
ज्योति मल्होत्रा ने एक व्लॉग में खुद पाकिस्तान के एक अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया। यह वीडियो 28 मार्च 2024 का है, जब ज्योति पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर नई दिल्ली में पाक दूतावास की इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थीं।
वीडियो में दोनों की बातचीत इतनी सहज और गर्मजोशी से भरी हुई है कि लग रहा था कि वे एक-दूसरे को पहले से अच्छी तरह जानते हैं। दानिश ने ज्योति को पार्टी में अन्य अधिकारियों से मिलवाया और उनके चैनल 'ट्रैवल विद जो' के बारे में भी जाना। वीडियो में दानिश की पत्नी से भी मुलाकात होती है, जो ज्योति से नम्रता से मिलती हैं।
वीडियो में ज्योति कहती दिखीं कि वह पाकिस्तान जाना चाहती हैं और उम्मीद है कि इस बार उन्हें वीजा मिलेगा। साथ ही उन्होंने चीन जाने की इच्छा भी जताई और वहां के अधिकारियों से मजाकिया अंदाज में वीजा देने की गुजारिश की। यह बात भी बताती है कि ज्योति विदेश यात्रा के बड़े शौकीन हैं और अपने व्लॉग के लिए विभिन्न देशों की यात्रा करती हैं।