गुरुग्राम में वाटर ATM की शुरूआत, हर साल बचेंगे 24 लाख रुपए

2/20/2019 5:22:35 PM

गुरुग्राम(मोहित कुमार): गुरुग्राम में हरियाणा का पहला वाटर एटीएम शुरू किया गया है। जो नगर निगम के  सेक्टर 34 स्थित दफ्तर में लगाया गया है। जिससे बाद अब लोगों को स्वच्छ पेय जल मिलेगा जो मार्किट दाम से काफी सस्ता भी होगा। जिससे लगभग 24 लाख रुपए की बचत होगी। निगम ने प्राइवेट कंपनी सियासर के तहत इस प्रोजेक्ट का काम शुरु किया है। जिससे 60 रूपए में मिलनेवाली पानी की बोतल लोगों को मात्र 20 रूपए में मिलेगी। वाटर एटीएम पर अब ये सेवा 24 घंटे अपलब्ध होगी। 

वहीं नगर निगम की तरफ से करीबन 48 जगहों को चयनित किया गया है, जहां जल्द वाटर एटीएम को लगाया जाएगा। ये कंपनी पहले दिल्ली में वाटर एटीएम लगा चुकी हैं, लेकिन अब जलधारा के साथ मिलकर यह कंपनियां देश के अलग- अलग 8 राज्यों में इस तरह के वाटर एटीएम लगाएंगी। 

Deepak Paul