राज्य चौकसी ब्यूरो ने 8 अधिकारियों व कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा

7/26/2018 11:39:04 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा मई मास के दौरान विभिन्न विभागों के 8 अधिकारियों व कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों पकड़ा गया जिनके विरुद्ध भ्रष्टटाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते बताया कि इस दौरान खाद्य एवं आपूॢत विभाग, सिरसा के लेखा परीक्षक वीरेंद्र कुमार को 50,000 रुपए, विद्युत बोर्ड पानीपत के लाइनमैन राम कुमार को 20,000 रुपए तथा थाना फरकपुर, जिला यमुनानगर के उप-निरीक्षक बङ्क्षलद्र सिंह को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों पकड़ा गया।

इसी प्रकार, रोहतक न्यायलय में प्रतिलिपिकरण शाखा के परीक्षक महावीर मित्तल को 8,000 रुपए, अनाज मंडी गन्नौर, जिला सोनीपत के ऑक्शन रिकार्डर कंवल सिंह और उपायुक्त कार्यालय नारनौल में पासपोर्ट एवं लाइसेंस सहायक रामफल को 5,000-5,000 रुपए, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मुंढ़ाल खुर्द, जिला भिवानी के शाखा प्रबंधक बीर सिंह को 3,000 रुपए और हलका रेवाड़ी के पटवारी विक्रम सिंह को 2,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों पकड़ा गया।
 

Deepak Paul