नशा तस्करों के लिए प्रदेश सरकार बनाएगी सख्त कानून : दुष्यंत

1/6/2020 10:34:01 AM

टोहाना(विजेंद्र): उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि नशा तस्करों के खिलाफ प्रदेश सरकार जल्द ही सख्त कानून लाने जा रही है। नए कानून में नशा तस्कर पर 6 महीने के लिए गैर जमानती कानून बनाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री रविवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बिढ़ाईखेड़ा में टोहाना के विधायक देवेन्द्र सिंह बबली द्वारा आयोजित मधुर मिलन समारोह व धन्यवाद रैली को संबोधित कर रहे थे। 

दुष्यंत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसे गांवों में शराब ठेके बंद करने का निर्णय भी लिया है, जिसे गांव की पंचायत ग्राम सभा में प्रस्ताव पास करके सरकार को उनके गांव में शराब ठेका न खोलने की अपील करेगी। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर तक अनेक ग्राम पंचायतों ने ये प्रस्ताव सरकार को भेजे हैं। उन्होंने कहा कि जुलाना के विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र की 36 ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पास करवाकर लिख कर दिया है कि उनके गांव में शराब ठेके न खोले जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में जिन पंचायतों ने ठेका न खोलने का प्रस्ताव दिया है, वहां पर शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे। 

Edited By

vinod kumar