हरियाणा में प्रदेशस्तरीय बिजली हड़ताल एक सप्ताह के लिए टली

2/21/2022 7:00:43 PM

गुरूग्राम(मोहित): हरियाणा में 22 फरवरी को अपनी 15 सूत्रीय मांगो को लेकर बिजली निगम के कर्मचारियों द्वारा बुलाई गई हड़ताल अब एक सप्ताह के लिए टाल दी गई है। हड़ताल टालने का फैसला एचएसईबी वर्कर्स यूनियन और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के बीच गुरुग्राम के पीडब्लयूडी में हुई बैठक में लिया गया | 

अपनी 15 सूत्रीय मांगो को लेकर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के कर्मचारी पिछले लम्बे समय से सरकार से मांग कर रहे थे जिनमे मुख्य मांगे कच्चे कर्मचारियों को पक्के करना, समान काम समान वेतन, सभी कर्मचारियों को महंगाई व् वर्दी भत्ता देना, कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए इक्विपमेंट्स बढ़ाना इत्यादी था | लेकिन इन मांगो को लेकर कभी भी सरकार व् कर्मचारी यूनियन के बीच सहमति नहीं बनी और मंगलवार को एक दिवसीय प्रदेशव्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया गया |

हड़ताल की सुचना के बाद एचएसईबी वर्कर्स यूनियन और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के बीच हुई बैठक में फैसला लिया गया कि अभी भी वार्तालाप जारी रहेगा, चूँकि वार्तालाप एसीएस स्तर के अधिकारी पी के दास के साथ होनी है जो किछुट्टी पर है और एक सप्ताह बाद जब वो वापिस आएंगे तो वार्तालाप के बाद सभी मांगो पर विचार अवश्य किया जाएगा |  वंही एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने भी बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के साथ हुई बैठक को सराहनीय प्रयास बताया और उम्मीद की कि मंत्री जी अवश्य उनकी मांगो पर खरा उतरेंगे | 

Content Writer

Isha