महर्षि वाल्मीकि जयंती पर गोहाना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आज, CM ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 10:16 AM (IST)

गोहाना: महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर 7 अक्तूबर को गोहाना के चौधरी देवी लाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में समय-समय पर अनेक महापुरुषों ने जन्म लेकर मानव जाति का मार्गदर्शन किया है। आदि कवि महॢष वाल्मीकि भी ऐसे ही महापुरुष थे जिनके सिद्धांत आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं। महॢष वाल्मीकि ने पवित्र रामायण की रचना कर पूरी मानव जाति के कल्याण हेतु धर्म का मार्ग प्रशस्त किया। संत-महात्माओं की शिक्षाएं पूरे मानव समाज की धरोहर हैं। आज समाज को महापुरुषों की शिक्षा का अनुसरण करना चाहिए। मनुष्य कभी ऐसे चौराहे पर खड़ा हो जाता है, जहां से जीवन की दिशा नहीं मिलती लेकिन पग-पग पर आने वाली बाधाओं का हल महापुरुषों के जीवन से मिल जाता है। उन्होंने कहा कि हमें आदिकाल से चली आ रही मान्यताओं को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static