राज्यमंत्री कृष्ण बेदी बोले- अनुराधा और कर्ण लेंगे फैसला

11/20/2017 4:48:42 PM

शाहाबादःराज्यमंत्री कृष्ण बेदी के बेटे व पुत्रवधू के बीच तलाक मामला तूल पकड़ने के बाद दोनों ने रविवार को बैठक की। इसमें एक तरफ से खुद राज्यमंत्री व दूसरी तरफ से पुत्रवधू के परिजन शामिल हुए। तय हुअा कि एस मामले को अापसी बातचीत से ही निपटाया जाना चाहिए। बेटा और बहू खुद ही मिलकर अपने बारे में फैसला करें।लिहाजा दोनों के बीच 27 नवंबर को मीटिंग होगी। बता दें कि शनिवार को राज्यमंत्री की पूत्रवधू अनुराधा परिजनों के साथ शाहाबाद पहुंची थी। वह राज्यमंत्री के घर पर जाना चाहती थी, लेकिन भनक लगते ही पुलिस ने बेदी निवास के दोनों तरफ बेरीकेड्स लगा कर रास्ता रोक दिया। जिस पर अनु व उसके परिजन और साथ गए अाम अादमी पार्टी कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। बाद में डीएसपी जगदीश राय़ ने अाश्वासन दिया कि दोनों  के बीच रवीवार को बैठक होगी।

रवीवार को पिपली के एक होटल में दोनों पक्षों ने मीटिंग की। बताया जाता है कि मीटिंग में दोनों  ने फैसला लिया कि बेदी का बेटा कर्ण प्रताप व बहू अनुराधा के बीच 27 नवंबर को बैठक कराई जाए। इसमें दोनों खुद बैठकर इस मामले का निपटारा करें। यहां बता दें कि अनुराधा व कर्ण प्रताप ने पिछले साल पंचकूला के मंदिर में शादी की थी। तब से दोनों हिसार में बेदी से सालों के पास रह रहे थे। अनुराधा का कहना है कि  नवरात्रों से पहले बेदी के परिजनों ने उनकी दोबारा से शादी कराने को कहा। इसके बाद उन्हें यहां ले अाए, लेकिन कुछ दिन बाद उसे कुछ समय के लिए अपने घर बाकी दिन रहने को भेजा। लेकिन गत सिंतंबर में कर्ण ने उसे तलाक का नोटिस भेज दिया। उन्होंने कहा कि कर्ण किसी दबाव में एेसा कर रहा है। वह तलाक नहीं चाहती।