''प्रदेशाध्य्क्ष किसी के बाप की बापोती नहीं'', उदयभान ने पद से हटाने के सवाल पर दिया जवाब

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 09:25 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार) : हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा है कि निकाय चुनावों में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उदयभान ने सोहना में कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्य्क्ष जितेंद्र भारद्वाज के छोटे भाई की श्रदांजलि सभा पर पहुंचे थे। यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेशाध्य्क्ष किसी के बाप की बापोती नही हैं।

उदयभान ने प्रदेशाध्य्क्ष बदलने के सवाल पर कहा कि प्रदेश अध्य्क्ष किसी के बाप की बापोती नही हैं। यह पार्टी का पद है, पार्टी चाहे जब प्रदेश अध्य्क्ष बदल सकती है। लेकिन जब तक मैं प्रदेश अध्य्क्ष हूं और पार्टी के लिए काम करता रहूंगा। उन्होनें कहा, जब दूसरा प्रदेश अध्य्क्ष बन जायेगा तो उनको पूरा सहयोग किया जाएगा।

वहीं कांग्रेस पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी पर उदयभान ने बोलते हुए कहा कि बीजेपी के कुछ नेता कोप भवन में बैठकर उल्टी-सीधी बयानबाजी करते रहते हैं। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर कोई गुटबाजी नही हैं और कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static