कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा का बजट पर बयान, कही ये बातें ?(VIDEO)

3/8/2022 2:08:22 PM

पानीपत(सचिन शर्मा) : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बजट पेश कर दिया और अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा का बजट को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि  बच्चियों की सुरक्षा के लिए विशेष पैकेज लाना चाहिए। साथ ही विधवाओं एवं असहाय महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

बजट सत्र में कांग्रेस विधायकों पर शैलजा ने बयान दिया और कहा कि मामले का अब हल निकल चुका है। सभी विधायक सत्र में लोगों की समस्याओं को उठाये और सदन को सुचारू रूप से चलाएं।कुमारी शैलजा ने कहा कि सरकार को विपक्ष की बातें उठाने का मौका दिया जाना चाहिए। सरकार विपक्ष की आवाज को बंद ना करे।

कुमारी शैलजा ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि। बीजेपी सरकार में कोई भी कर्मचारी सुखी नहीं है । उनकी बातों को नहीं सुना गया । कर्मचारियों पर लाठियां भांजी गयी । केंद्र से भी जो पैकेज मिला वह भी कर्मचारियों तक नहीं पहुंचाया गया । महिला दिवस पर भी महिलाएं सड़कों पर आने को मजबूर हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Vivek Rai