''जैसे बच्चों को तड़पा-तड़पा मारा, वैसे ही...'', साइको किलर पूनम के पति का बयान आया सामने
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 03:45 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा के पानीपत जिले के गांव नौल्था में अपने परिवार के साथ शादी में गई विधि नाम की मासूम बच्ची की मौत से जैसे ही पानीपत पुलिस ने पर्दा उठाया और उसके साथ-साथ अन्य तीन मासूमों की मौत को परिजन हादसा मान रहे थे उससे भी पर्दा उठ गया। इस मामले में पुलिस ने विधि की चाची पूनम को हिरासत में लिया तो उसने विधि, अपने बेटे शुभम, अपनी नंदन की बेटी इशिका और अपने भाई की बेटी जिया की हत्या से भी पर्दा उठा दिया तो पुलिस के भी रौंगटे खड़े हो गए।

जैसे बच्चों को तड़पा-तड़पा कर मारा, वैसे पूनम को मिले सजा- पति नवीन
चारों मासूमों को पूनम ने पानी में डुबोकर मारा था और आज पूनम के पति नवीन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जैसे बच्चों को डुबोकर मारा गया पूनम को भी वैसी ही सजा मिले। आरोपी महिला पूनम के पति ने तांत्रिक कनेक्शन से साफ मना करते हुए कहा कि कभी भी किसी भी तांत्रिक के पास नहीं गए थे। वो तो बेटे और भांजी की मौत को हादसा मान रहे थे। विधि की मौत के बाद पुलिस में शिकायत दी तो खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि उनकी शादी साल 2019 में हुई थी और शादी के बाद कभी नहीं लगा कि वो मानसिक रोगी है, लेकिन बार-बार वो रूठ कर अपने घर चली जाती थी।

विधि के पिता बोले- पहले ही हो गया शक
वहीं विधि के पिता संदीप ने बताया कि जब बारात चलने का समय आया तब विधि को लेकर पूनम ऊपर गई थी और मुझे पहले ही शक हो गया था कि पूनम ने ही ये किया होगा, क्योंकि जिया की मौत पर और शुभम और इशिका की मौत पर भी वो वहीं थी। विधि की हत्या करके वो नीचे आई और जब मैं और मेरे पिता ऊपर गए तो हमें लग गया था कि विधि की हत्या हुई है। मुझे लग रहा है कि पूनम के घर वाले भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)